चेन्नई, 28 अगस्त (वीएनआई)| दक्षिण सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में पहचान बना चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नू ने पटकथा पढ़कर तेलुगू फिल्म 'आनंदो ब्रह्मा' में काम करने का निश्चय किया था। इसके लिए मेहनताना लेने के बजाय निर्माताओं के साथ फिल्म की होने वाली कमाई में लाभ का अपना हिस्सा लेने के आधार पर काम करने का करार किया था।
तापसी ने जब फिल्म की पटकथा पढ़ी और पाया कि इसमें मुख्य नायक के लिए ज्यादा कुछ करने को नहीं है और फिल्म का बजट ज्यादा है तो उन्होंने बोझ कम करने के लिए अपने पारिश्रमिक के साथ समझौता किया। उन्होंने वास्तव में पटकथा पर भरोसा किया।
तापसी ने बताया, मैं आज इस स्थिति में हूं, जहां मैं कह सकती हूं कि मैं चीजों को दोहराना नहीं चाहती और कुछ अलग करना चाहती हूं और मेरे लिए अगर यह कुछ अलग करने का मौका है तो मैं बस इसलिए पीछे नहीं हट सकती, क्योंकि मुझे ज्यादा भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा, मैं वास्तव में पटकथा में विश्वास करती हूं और इसलिए मैंने जोखिम उठाने के बारे में सोचा, जो मेरे करियर का अब तक का सबसे बड़ा गैम्बल (जुआ) है। माही राघव निर्देशित 'आनंदो ब्रह्मा' हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।
No comments found. Be a first comment here!