नई दिल्ली, 05 दिसंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन के भीतर 36,652 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 96,08,211 हो गई है। वहीं एक दिन में 512 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,39,700 हो गई है। जबकि कुल सक्रिय मामले 4,09,689 हैं और 42,533 नए डिस्चार्ड के बाद कुल रिकवर मामलों की संख्या 90,58,822 हो गई है।