मुंबई, 03 सितम्बर, (वीएनआई) पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की स्टाइलिश दीवा सुष्मिता सेन अपनी अगली फिल्म में पुलिस की भूमिका में नजर आ सकती हैं।
गौरतलब है सुष्मिता सेन, जो पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं अब एक नए अवतार में नजर आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। सुष्मिता आखिरी बार कॉमिक फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में दिखी थीं । एक रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले दिनों उन्होंने कई स्क्रिप्ट पढ़ी और अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने उन सभी स्क्रिप्ट में से एक प्रॉजेक्ट को आखिरकार हां कर दिया है। खबर है कि उन्हें मध्य प्रदेश बेस्ड क्राइम ड्रामा फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था। इस फिल्म में उनके लिए एक छोटे शहर की सख्त पुलिस ऑफिसर की भूमिका का ऑफर है।
इस फिल्म का निर्देशन कोई नए डायरेक्टर करने वाले हैं और इसलिए सुष्मिता ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट में अपनी ओर से कुछ इनपुट भी दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि जैसे ही स्क्रिप्ट को सही करने का काम पूरा हो जाएगा, वह फिल्म साइन कर लेंगी और सब ठीक-ठाक रहा जल्द ही इस फिल्म को लेकर ऑफिशल अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!