लंदन, 18 अप्रैल (वीएनआई)| ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आज समयपूर्व आठ जून को आम चुनाव कराने की घोषणा की।
बीबीसी की रपट के अनुसार, डाउनिंग स्ट्रीट से जारी एक अनपेक्षित बयान में प्रधानमंत्री मे ने कहा कि वह सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का आह्वान करती हैं। मे ने कहा है कि यूरोपीय संघ से अलग होने पर हुए जनमत सर्वेक्षण के बाद ब्रिटेन को निश्चितता, स्थिरता और मजबूत नेतृत्व चाहिए।इस घोषणा से पहले ब्रिटेन में कंज़रवेटिव सरकार की अवधि 2020 तक थी.
टेरीज़ा मे ने कहा, ''हमारा इरादा है कि सरकार को आम चुनाव बुलाना चाहिए. ब्रिटेन को स्थायित्व चाहिए. ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर आ रहा है और उस फ़ैसले को बदला नहीं जा सकता है.
हालांकि टेरीज़ा मे के कार्यालय ने अब से पहले हमेशा ही इस बात का खंडन किया कि प्रधानमंत्री 2020 से पहले आम चुनाव कराएंगी.
ब्रिटेन के 'फ़िक्स्ड टर्म पार्लियामेंट्स एक्ट' के अनुसार, आम चुनाव हर पांच साल बाद मई के महीने में कराए जाते हैं और अगला चुनाव 2020 में होना था.
अगर कॉमन्स में दो तिहाई सासंद इस बात पर सहमत हो जाते हैं तो चुनाव पहले कराए जा सकते हैं.
जेरेमी कोर्बिन पहले ही संकेत दे चुके हैं कि लेबर पार्टी ऐसे किसी भी क़दम का समर्थन करेगी.