मुंबई, 15 जून, (वीएनआई) हिंदी सिनेमा के उभरते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के एक दिन बाद आज उनका पार्थिव शरीर मुंबई की बारिश के बीच पंचतत्व में सदा के लिए विलीन हो गए।
अभिनेता सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित शमशान घाट में आज शाम में किया गया। इस दौरान उनके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने नम आंखों से उनके पार्थिक शरीर को अंतिम विदाई दी। परिवार में सुशांत के पिता, चचेरे भाई और तीन बहनें मौजूद थीं। इसके अलावा उनके करीबी और फिल्म जगत के कुछ गिने चुने ही लोग कोरोना वायरस के कारण लगी पाबन्दी की वजह से मौजूद रहे।
गौरतलब है 34 वर्षीय सुशांत ने बीते रविवार को अपने ही फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला था।
No comments found. Be a first comment here!