पुणे, 26 सितम्बर, (वीएनआई) पुणे में बीते बुधवार से जारी भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर पेड़ और पोल गिर पड़े जिसके गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं मूसलाधार बारिश के कारण दीवार टूटने से 7 लोगों की जान चली गई।
पुणे में मॉनसून काफी सक्रिय है जिस कारण पिछले दिनों वहां लगातार भारी बारिश हो रही है। इसका असर आज सुबह देखने को मिला। वहीं बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव रहा है और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। हालात को देखते हुए एनडीआरएफ की तीन टीमें भेजी गई हैं जो राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। वहीं पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।
No comments found. Be a first comment here!