मुंबई, 29 सितम्बर, (वीएनआई) बॉलीवुड में भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल पर जल्दी ही बायॉपिक आने वाली है और अब मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।
गौरतलब है अभिनेत्री श्रद्धा कपूर टेनिस स्टार साइना नेहवाल की बायॉपिक में मुख्य किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार प्रड्यूस कर रहे हैं जबकि अमोल गुप्ते इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है। फिल्म के फर्स्ट लुक में ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बिल्कुल गेम स्पिरिट में दिखाई दे रही हैं। गौरतलब है कि साइना ने साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल और 2012 के ओलिंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यही नहीं, साइना भारत की पहली ऐसी खिलाड़ी रही हैं जो 2015 में विश्व रैंकिंग में नंबर 1 प्लेयर बनी थीं।
वहीं फिल्म में अपने रोल की तैयारी के लिए श्रद्धा कपूर रोज सुबह 6 बजे से ट्रेनिंग करना शुरू कर देती थीं। उन्होंने बताया मैंने इस बायॉपिक की तैयारी के लिए बैडमिंटन की 40 क्लासेज ली हैं। यह बहुत कठिन गेम है लेकिन मुझे इसे खेलते हुए मजा आया। साइन का खुद का सफर बहुत रोचक रहा है। इसमें उन्हें कई बार चोटें लगीं तो उन्होंने कई बड़ी जीत भी हासिल की हैं। मैं भी साइना की इस जर्नी से रिलेट कर सकती हूं। साइना का यह सफर सभी के लिए बहुत प्रेरक है।'
No comments found. Be a first comment here!