मुंबई, 30 अगस्त, (वीएनआई) बॉलीवुड में अब बॉक्सिंग स्टार डिंको सिंह के ऊपर भी बायॉपिक बनाए जाने की तैयारी है। वहीं इस किरदार को पर्दे पर शाहिद कपूर निभाने जा रहे हैं। पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।
गौरतलब है पिछले कुछ समय में बॉलिवुड में खिलाड़ियों के ऊपर बायॉपिक बनाए जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। मैरी कॉम और महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब बॉक्सिंग स्टार डिंको सिंह भी रेस में शामिल है। इस फिल्म का डायरेक्शन 'एयरलिफ्ट' और 'शेफ' जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन करने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2019 में शुरू होगी।
मणिपुर के रहने वाले डिंको सिंह ने पहली बार एशियन गेम्स में बॉक्सिंग में गोल्ड जीता था। 2013 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। बाद में डिंको युवा बॉक्सर्स को कोचिंग देने लगे। साल 2017 में डिंको को कैंसर भी हो गया था और अपने इलाज के लिए फंड जुटाने में उन्हें काफी परेशानी हुई थी। साल 2017 में डिंको की कैंसर की बीमारी के बारे में जब गौतम गंभीर को पता चला था तो उन्होंने इलाज के लिए उनकी आर्थिक सहायता की थी। इसके बाद 13 डॉक्टर भी उनके इलाज के लिए सामने आए थे। गोल्ड मेडल जीत सफलता का परचम लहराने वाले डिंको किसी जमाने में माओवादी बनने जा रहे थे।
वहीं इस फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, 'इस स्टोरी के बारे में सबसे अच्छी बात यह लगती है कि यह ऐसे स्टार की कहानी बताती है जिनके बारे में हम जानते भी नहीं हैं। अगर 'दंगल' जैसी फिल्म न बनती तो हमें फोगाट बहनों के बारे में पता नहीं चल पाता। डिंको को कैंसर हुआ था और उनकी 13 राउंड की कीमोथैरिपी भी हुई है। उन्होंने केवल 19 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीता था। शाहिद ने कहा, 'डिंको की कहानी काफी मजेदार और प्रेरित करने वाली है। ऐसे हीरोज की कहानी लोगों को बताए जाने की जरूरत है।' तो अब तैयार हो जाइए शाहिद की एक और बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने के लिए।
No comments found. Be a first comment here!