मुंबई, 11 जून (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेत्री सारा खान 'आवाज दो हमको' गाने के रिक्रिएटिड वर्जन में नजर आएंगी। इसे गायक स्टेबिन बेन गाएंगे।
सारा ने बयान में कहा, 'आवाज दो हमको' गाने के वीडियो में काम करने को लेकर मैं खुश हूं। यह गाना सदाबहार है। इसमें काजोल ने काम किया था, जो मेरी पसंदीदा अभिनेत्री हैं। स्टेबिन मेरे भाई की तरह हैं, इसलिए मैं उन्हें मना नहीं कर सकी।"nस्टेबिन का मानना है कि सिर्फ सारा इस गाने के साथ न्याय कर सकती हैं। उन्होंने कहा, "वह दर्शकों को काजोल की याद दिला सकती हैं क्योंकि वह काजोल की तरह प्यारी और सुंदर हैं।"
No comments found. Be a first comment here!