मुंबई, 04 सितम्बर, (वीएनआई) कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस 12 के लॉन्च पर सलमान खान ने बताया बिग बॉस होस्ट के लिए शाहरुख थे पहली चॉइस।
गोवा में बिग बॉस 12 के लॉन्च के मौके पर सलमान खान अपने कई फेमस गानों पर जमकर थिरके। लॉन्च के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान बताया कि इस बार बिग बॉस के घर में सदस्य जोड़ियों में जायेंगे। जब सलमान से सवाल किया गया कि अगर बॉलिवुड में किसी के साथ आपको जोड़ी बनाकर बिग बॉस में जाना हो तो किसके साथ जाना चाहेंगे? सलमान ने जवाब में कहा, बिग बॉस' सीजन 5 के दौरान मैंने शो संजय दत्त के साथ होस्ट किया था, इसलिए संजय दत्त और मेरी जोड़ी सबसे सही है।
सलमान ने आगे जोड़ी बनाने के लिए दूसरा नाम शाहरुख खान का लिया। सलमान ने यह भी बताया कि बिग बॉस के लिए जब होस्ट का चुनाव किया जा रहा था तब वह पहली चॉइस नहीं थे। सलमान ने कहा मुझे पता है बिग बॉस के होस्ट के लिए पहली पसंद शाहरुख खान थे, लेकिन शाहरुख के कंधे में उन दिनों चोट लगी थी, जिसकी वजह से बात नहीं बनी और यह शो मुझे मिल गया। मैं कलर्स की टीम का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे बिग बॉस के होस्ट के लिए चुना।
No comments found. Be a first comment here!