उन्नाव, 06 जुलाई, (वीएनआई), उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाये बढ़ रही है और प्रदेश सरकार इस पर लगाम लगाने में नाकाम रही है। अब उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना इलाके में आज एक हैरान और शर्मसार कर देनेवाला मामला सामने आया है।
गौरतलब है सोशल मीडिया पर रेप की कोशिश का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक एक महिला को सुनसान इलाके में जबरन ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान महिला की गुहार का दरिंदों पर कोई असर नहीं पड़ा। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया है कि विडियो में दिख रही यह घटना तकरीबन ढाई महीने पहले की है। हालांकि, यह विडियो कब का है इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। विडियो में युवक महिला का रेप करने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं। तीनों युवक इस विडियो में महिला से जोर-जबरदस्ती करते दिख रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर थाना गंगाघाट में मुकदमा संख्या 382/18 धारा 147, 323, 504, 506, 354क अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किया गया राहुल नाम का युवक सहजनी का निवासी है। पुलिस का कहना है, 'इस मामले में आरोपी विपिन, रितिक, आकाश, विमल, गंगाघाट थाना क्षेत्र के बाबाखेड़ा निवासी राहुल के खिलाफ पंजीकृत विवेचना शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही विडियो में दिख रही महिला की तलाश भी की जा रही है। अभियुक्त राहुल द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि विडियो से संबंधित घटना तकरीबन ढाई महीने पहले की है।
No comments found. Be a first comment here!