मुंबई, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र की राजनीति की पहचान चाचा-भतीजों के बीच गहरे राजनीतिक संबंधों के के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव में वर्ली सीट से युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के खिलाफ अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है।
एमएनएस के एक कार्यकर्ता का कहना है, 'जहां तक है, राज साहेब ने फैसला किया है कि आदित्य के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारा जाएगा। यह ठीक नहीं होगा कि कोई ठाकरे पहली बार चुनाव लड़े और दूसरा ठाकरे, उनके ही चाचा, उनके खिलाफ प्रत्याशी उतारें। गौरतलब है कि एमएनएस अब तक 72 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है लेकिन वर्ली की सीट को छोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि एमएनएस पूर्व कॉर्पोरेट संतोष धुरी को वर्ली से उतारना चाहती थी लेकिन आदित्य के आने से पार्टी ने इरादा बदल दिया।
No comments found. Be a first comment here!