नई दिल्ली, 21 अप्रैल (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि मेलबर्न की खान-पान की संस्कृति, कलात्मक और प्राकृतिक खूबसूरती ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। टूरिज्म आस्ट्रेलिया के एडवोकेसी पैनल 'फ्रेंड ऑफ आस्ट्रेलिया' (एफओए) की पहली भारतीय महिाल एंबेसडर परिणीती ने तीसरी बार देश का दौरा किया है।
परिणीति ने कहा, मेलबर्न को दुनिया में सबसे ज्यादा जीवंतता से भरपूर शहर के रूप में वोट किया गया है और मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं। यहां के खान-पान और वाइन संस्कृति से लेकर कलात्मक खूबसूरती और आसपास की सुंदरता हर चीज ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। अभिनेत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में फिलीप आईलैंड पर पेंग्विन परेड देखना और यारा वैली का दौरा करना उन्हें बहुत पसंद है।
No comments found. Be a first comment here!