नई दिल्ली, (वीएनआई) 19 दिसंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुँचने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 21 दिनों का लॉकडाउन फेल रहा।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, लगभग 1.5 लाख मौत और एक करोड़ कोविड-19 के मामले। पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर जो दावा किया था वो विफल हो गया है। लेकिन इसने देश के लाखों लोगों को बर्बाद किया है।
गौरतलब है देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है। वहीं मरने वालों की संख्या 1.45 लाख है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ हो गए हैं, जिसमें से एक लाख 45 हजार लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल सक्रीय मरीजों की संख्या 3.08 लाख है। कोरोना वायरस का कुल पॉजिटिविटी रेट अब 6.25 फीसदी है।