नई दिल्ली, 20 जनवरी (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि वह फिल्म उद्योग को कई लोगों से ज्यादा बेहतर जानती हैं, क्योंकि हर किसी के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है।
नेहा 'बीएफएफ्स विद वोग' की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित हैं। शो का प्रीमियर शनिवार को कलर्स इन्फीनिटी पर होगा। नेहा ने बताया, मैं इस बारे में उत्साहित हूं। दरअसल, बात यह है कि मैं फिल्म उद्योग को कई लोगों से बेहतर जानती हूं और मेरी हर किसी से अच्छी दोस्ती है। उन्होंने कहा कि वह हाजिरजवाबी और गर्मजोशी से भरी शख्सियत हैं और वह इसे अपने शो में भी लाने की कोशिश करेंगी। नेहा ने 2003 में फिल्म 'कयामत : सिटी अंडर थ्रेट' से बॉलीवुड में आगाज किया था।
No comments found. Be a first comment here!