मुंबई, 12 अक्टूबर (वीएनआई)| नया गीत 'बेलीहाजिया' जारी कर चुकीं गायिका नेहा भसीन ने बताया कि पानी के अंदर शूटिंग करना मुश्किल था लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ा क्योंकि उन्हें चुनौतियां पसंद है।
भसीन के पिछले गीत 'छन माही' के बाद 'बेलीहाजिया' नामक पंजाबी गीत रिलीज हुआ है। नेहा ने बताया, 'बेलीहाजीया' एक अर्थपूर्ण गीत है। गीत और वीडियो शुद्ध कला हैं, ज्यादातर कलाकारों के लिए वीडियो सपना सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, यह पंजाबी गीत है, यह समीर उलदीन द्वारा रचित है। यह मेरे लिए पहला इलेक्ट्रो-पॉप डांस था। पानी के अंदर शूटिंग करना मुश्किल था क्योंकि कूर्ग के जंगलों में भारी बारिश हो रही थी और पानी धुंधला था लेकिन मैं हमेशा चुनौती के लिए तैयार रहती हूं। शूटिंग का यह अनुभव अब तक का सर्वश्रेष्ठ रहा।
No comments found. Be a first comment here!