उत्तरकाशी, 29 नवंबर, (वीएनआई) उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों को बीते मंगलवार को बचा लिया गया है। 17 दिन और लगभग 400 घंटे बाद कड़ी मेहनत के बाद सिलक्यारा सुरंग से बाहर निकले श्रमिकों को देखकर बाहर खड़े लोगों की आंखें छलक उठी।
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के साथ बचाए गए श्रमिकों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने बचाव कार्य में लगे श्रमिकों और कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की। वहीं, सुरंग के बाहर मिठाइयां बांटी गई। सुरंग के अंदर फंसे एक श्रमिक के एक रिश्तेदार ने अपने दिल हल्का करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं।
गौरतलब है कि 12 नवंबर को सुरंग का एक हिस्सा धंस गया था, जिसका मलबा सुरंग के सिलक्यारा किनारे के 60 मीटर के हिस्से में गिरा, जिससे निर्माणाधीन ढांचे के अंदर 41 मजदूर फंस गए थे।
No comments found. Be a first comment here!