मुंबई, 13 जून, (वीएनआई) बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा मी टू कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर मुंबई पुलिस ने अदालत में बी समरी रिपोर्ट फाइल नाना पाटेकर को क्लीनचिट दे दी है।
मुंबई पुलिस ने माना कि नाना के खिलाफ गलत मामला बनाया गया और शिकायतकर्ता ने दुर्भावना के नाते ये शिकायत दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार "बी" समरी का मतलब आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। गौरतलब है कि पिछले साल तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर साल 2009 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान गलत तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि नाना गाने में जानबूझकर इंटिमेट स्टेप्स डलवाना चाहते थे। वहीं तनुश्री दत्ता के इन आरोपों के बाद अन्य कई महिलाओं ने बॉलिवुड के कई ऐक्टर्स, डायरेक्टर और प्रड्यूसर्स पर कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने के आरोप लगाए थे। इन लोगों में आलोक नाथ, साजिद खान, विकास बहल, सुभाष घई जैसी सिलेब्रिटीज शामिल थे।
No comments found. Be a first comment here!