बीजिंग 11 अक्टूबर(वीएनआई)भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की अपराजेय जोड़ी ने अपना दबदबा कायम रकते हुए डब्ल्यूटीए चाइना ओपन जीत लिया है.फ़ाइनल में सानिया-हिंगिस ने ताइवान की हाओ चिंग चान और युंग जान चान को 6-7, 6-1, 10-8से कड़े मुकाबले में हराया. इस सत्र में यह उनका आठवां और लगातार चौथा खिताब है। दोनों को विश्व में महिला युगल वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल है।
चीन में दोनों की ये तीसरी जीत है. चाइना ओपन से पहले इस जोड़ी ने वुहान और ग्वांगज़ू ओपन जीता था.
गौरतलब है कि सानिया ने 2013 में ज़िम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ ये ख़िताब जीता था.इसी साल सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन और यूएस ओपन भी जीता है.
दूसरी तरफ पुरुष एकल वर्ग में रफ़ाएल नडाल का मुक़ाबला रविवार को नोवाक जोकोविच से होगा.14 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल ने ट्वीट किया है, ''एक बार फिर फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं. आपके समर्थन के लिए शुक्रिया.''
गौरतलब है कि पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नडाल इस साल चोट और ख़राब फॉर्म से जूझते रहे हैं