मुंबई, 13 नवंबर, (वीएनआई) स्वर कोकिला लता मंगेशकर पिछले दो दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में हैं।
लता मंगेशकर को सांस लेने में परेशानी होने पर सोमवार रात में भर्ती कराया गया था। जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। लता मंगेशकर को फेफड़ों में इन्फेक्शन है और डॉक्टर लगातार कोशिश कर रहे हैं कि इसे फैलने से रोका जाए। अच्छी बात यह है कि गायिका होने की वजह से उनके फेफड़े मजबूत हैं और ऐसे में वह बीमारी से लड़ पा रही हैं।
गौरतलब है लता के देश और दुनियाभर में फैले करोड़ों प्रशंसकों में मायूसी है। लगभग तीन पीढ़ियां उनके गानों को सुनते हुई बड़ी हुई है। ऐसे में लता की आवाज के लोग दीवाने हैं। गौर करने वाली बात यह है कि आईसीयू में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहीं लता के लिए उनकी गायकी ही इस समय सबसे बड़ी ताकत बन रही है। वहीं देशभर में लोग उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!