नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली में नागरिकता संशोधन के खिलाफ जामिया कैंपस में बवाल के बाद छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर लोगों के निशाने पर दिल्ली पुलिस आ गई है। वहीं अभिनेत्री कोंकणा सेन ने भी जामिया कैंपस में घटना की कटु आलोचना की है।
कोंकणा सेन ने ट्विटर पर लिखा, दिल्ली पुलिस को शर्म आनी चाहिए,हम छात्रों के साथ हैं।' कोंकणा की इस पोस्ट का कई सारे यूजर्स समर्थन भी कर रहे हैं। इससे पहले नंदिता दास और स्वरा भास्कर ने भी इस घटना पर गहरा रोष प्रकट किया है, नंदिता ने कहा जो भी हुआ है वो गलत है तो वहीं स्वरा ने ट्विवटर पर लिखा है कि 'यह कश्मीर या असम नहीं है, यह दिल्ली है। हमारे लोकतंत्र का तमाशा बना दिया गया है।
गौरतलब है दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर जामिया कैंपस में बवाल पर छात्रों का धरना देर रात 50 छात्रों की रिहाई के बाद प्रदर्शन खत्म हो गया है, हालांकि जामिया कैंपस में हिंसा पर भारी तनाव है लेकिन जामिया में जो कुछ भी हुआ है उसकी चारों ओर निंदा हो रही है। वहीं जामिया विश्वविद्यालय के प्रशासन और छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की। कैंपस में पुलिस ने काफी विद्यार्थियों पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस से भी वार किया।
No comments found. Be a first comment here!