मुंबई, 24 जुलाई, (वीएनआई) बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की अगली फिल्म 'भारत' में दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ भी जुड़ रहे है, वह फिल्म में सलमान के पिता कि भूमिका निभायेंगे।
गौरतलब है कि इस फिल्म के लीड रोल में सलमान खान के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी हैं, जो उनकी पत्नी की भूमिका में नज़र आनेवाली हैं। अब इस फिल्म से जैकी के जुड़ने की खबर सुनने में आ रही है। इससे पहले साल 2010 में आई फिल्म 'वीर' में सलमान और जैकी श्रॉफ ने साथ काम किया था।
एक रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 'भारत' के लिए बताया गया है कि जैकी श्रॉफ सलमान खान के पिता की भूमिका में होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जैकी श्रॉफ की भूमिका फिल्म में उतनी बड़ी तो नहीं होगी, लेकिन अहम जरूर है, जो कि सलमान के किरदार को एक अलग शेप देता है। बताया यह भी जा रहा है कि सलमान खुद चाहते थे कि इस फिल्म में उनके पिता की भूमिका में जैकी ही हों। खबर है कि फिल्म में अलग-अलग लुक के लिए सलमान के साथ-साथ प्रियंका भी प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लेंगी।
No comments found. Be a first comment here!