मुंबई, 03 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना में लगातार जारी रस्साकशी के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज दावा किया है कि उनके पास 170 के करीब विधायकों का समर्थन है।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया है कि उनके पास 170 के करीब विधायकों का समर्थन है और यह संख्या 175 तक भी पहुंच सकती है, उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा से केवल हम मुख्यमंत्री पोस्ट पर ही बात करेंगे।
गौरतलब है कि अभी शिवसेना के 56 विधायक हैं, ऐसे में चर्चा गर्म है कि बीजेपी के ना मानने पर शिवसेना एनसीपी के साथ हाथ मिला सकती है। चर्चा है कि शिवसेना को कांग्रेस के 44, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 54 और दर्जनभर निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल सकता है और ये आंकड़ा 170 के करीब पहुंचता है।वहीं शिवसेना की ओर से भाजपा पर लगातार तीखे प्रहार भी हो रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!