मुंबई, 11 जनवरी, (वीएनआई) गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीत लिया।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में आरआरआर फिल्म के नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया है। फिल्म के गाने को जब बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला तो उस वक्त जूनियर एनटीआर, रामचरण और फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली मौजूद थे। वहीं इस फिल्म के गाने को ऑस्कर मिलने के बाद फिल्म के कलाकर जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट ने खुशी जाहिर की है।
गौरतलब है है कि फिल्म RRR पहले ही ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नामित है। वहीं फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज की श्रेणी में नामांकन मिला है।
No comments found. Be a first comment here!