मुंबई, 26 मई (वीएनआई)| बॉलीवुड निर्देशक अभिषेक शर्मा की 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' ने शुक्रवार को अपने पहले दिन 4.82 करोड़ रुपये की कमाई की ।
फिल्म निर्माण के अलावा, अभिनय कर रहे जॉन अब्राहम ने कहा, गुमनाम नायकों का जश्न मनाने के हमारे प्रयासों का पूरे भारत में दर्शकों द्वारा समर्थन करने पर मुझे जितनी खुशी हो रही है उसके मुकाबले आज मुझे किसी और बात से खुश नहीं हो सकती! मुझे वितरकों और प्रदर्शकों के पास से फोन आ रहे हैं और उनमें से प्रत्येक के समर्थन के लिए मैं आभारी हूं।
यह फिल्म 1998 में पोखरण में हुए परमाणु परीक्षणों पर आधारित है। 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' में डायना पेंटी और बोमन ईरानी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
No comments found. Be a first comment here!