नई दिल्ली, 10 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की देश में जारी दूसरी लहर का राजधानी दिल्ली में दिख रहा असर भारी पड़ रहा है। वहीं लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना हेल्पलाइन 1031 सहित कई सेवाओं को शुरू किया है।
दिल्ली सरकार की ओर से आज जारी हेल्पलाइन नंबर से राजधानी में बेड, ऑक्सीजन और कोविड के अलावा अस्पताल से संबंधित सभी जानकारी आसानी से हासिल हो सकेगी। ये सेवा सरकार के हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट की ओर से जारी की गई है। वहीं हॉस्पिटल्स में बेड की उपलब्धता के लिए सरकार ने एक ऐप की सुविधा दी है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके आलावा दिल्ली सरकार की ओर से डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई है, जो कोरोना रोगियों के सवालों को 24x7 सेवा देगी। ये सेवा पूरी तरह से फ्री है।
दिल्ली सरकार ने इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से शुरुआती 10 दिन संपर्क में रहेगी। इसके साथ ही दवा, ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर सहित एक किट मरीज के घर पर मुफ्त में पहुंचाई जाएगी। अगर किसी को अपनी किट नहीं मिली तो डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम के संपर्क कर सकते हैं। साथ ही सरकार ने डिपो और डीलरों से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए कहा है। ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद के लिए रोगी के पहचान पत्र और डॉक्टर के पर्चे के साथ परिवार के सदस्य के पहचान पत्र की आवश्यकता होगी।
गौरतलब है दिल्ली में रोजाना नए कोरोना के मामले और मौत के आंकड़े सामने आ रहे है जो दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। वहीं दिल्ली के अस्पतालों में बेड के साथ-साथ दवाओं और ऑक्सीजन का भी संकट बरकरार है।