नई दिल्ली, 09 मई, (सुनील कुमार/वीएनआई) लक्ष्मी छाया एक भारतीय अभिनेत्री और नर्तकी थी,उनका जन्म 7 जनवरी 1948 को हुआ व् निधन 9 मई 2004 को हुआ वे 1960 और 1970 के दशक में 55 से भी अधिक बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में दिखाई दी। वह मुखौटे वाली नर्तकी के रूप में भी जानी जाती थीं. उन्होंने 1961 से 1982 तक फिल्मों में काम किया फिर गरीब बच्चों को नृत्य की शिक्षा दी। 9 मई 2004 को 56 साल की उम्र में मुंबई में कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई. उनकी मुख्य फ़िल्में थीं मेरा गांव मेरा देश ,कुंदन ,रास्ते का पथ्थर ,गुमनाम ,'मेरा गांव मेरा देश' में उन पर फिल्माया गीत "मार दिया जाए या छोड़ दिया जाय " आज भी लोगों को याद है!
No comments found. Be a first comment here!