नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कल किये गए स्पेशल आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसते हुए उनकी तुलना उत्तर कोरिया के पूर्व तानाशाह से कर दी।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषणों में उत्तर कोरिया के पूर्व तानाशाह किम जोंग इल की झलक दिखती है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुन रही हूं। उनके संबोधन में मुझे उत्तर कोरिया के पूर्व तानाशाह किम जोंग इल की झलक मिल रही है। पीएम के संबोधन में मुझे पूर्व तानाशाह किम जोंग इल की विचाराधारा Juche की याद आ रही है।उन्होंने आगे लिखा कि Juche शब्द का मतलब नार्थ कोरिया की कोर विचारधारा से है, जिसके अर्थ होता है एक देश के रूप में उत्तर कोरिया को अलग और बाकी के विश्व से उसे अलग होना चाहिए। इस विचारधारा का मतलब है कि देश को एक देवता के सामान नेता पर निर्भर होना चाहिए।
गौरतलब है प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में लॉकडाउन 4 का ऐलान तो किया ही, लेकिन साथ ही साथ 20 लाक करोड़ के बड़े राहत पैकेज की घोषणा की। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी जब पांचवी बार देश की जनता को संबोधित करने आए तो सबको लगा कि प्रधानमंत्री एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!