नई दिल्ली, 13 मार्च, (वीएनआई)
1. आईसीसी वर्ल्डकप में कल दक्षिण अफ्रीका और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने यूएई को 146 रन से हराया, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डिविलियर्स ने 99 रन की शानदार पारी खेली और 2/15 विकेट भी लिए।
2. रणजी ट्रॉफी में खेले गए फाइनल मुकाबले में कर्णाटक ने तमिलनाडु को पारी और 217 रन से हराकर लगातार दूसरी बार रणजी का ख़िताब जीता। कर्नाटक की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर 338 को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
3. वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल रविवार को यूएई के खिलाफ होने वाले करो या मारो के मुकाबले में चोट की वजह से खेलना मुस्किल हो सकता है, गेल को अभ्यास करते वक़्त पीठ दर्द की शिकायत हो गयी थी।
4. फीफा की ताज़ा रैंकिंग के अनुसार भारतीय फुटबॉल टीम की रैंकिंग दो पायदान गिरकर 173 हो गयी है। भारत उपमहाद्धीप 36 वे स्थान पर है पाकिस्तान से तीन पायदान नीचे।
5. भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ताज़ा जारी रैंकिंग में विश्व रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है, हाल ही में साइना ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके अनुसार उनको यह इनाम मिला।
6. महिला वर्ल्डकप हॉकी लीग में भारत्तीय महिला टीम ने क्वार्टरफाइनल में सिंगापुर को 10-0 से करारी मत देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।