मुंबई, 4 अप्रैल (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि उनकी फिल्म 'सोन चिरैया' के निर्देशक अभिषेक चौबे ने उन्हें और बेहतर अभिनय करना सिखाया।
सुशांत ने ट्वीट किया, हालांकि मैं वह करने की कोशिश कर रहा था, जिसके लिए मुझे रखा गया है, लेकिन साथ ही आपने मुझे सिखाया कि मैं इसे और बेहतर ढंग से कैसे करूं और अब मुझे यह अहसास हो रहा है और इस अहसास के साथ मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट है। अभिषेक चौबे मैं आपका आभारी हूं। धन्यवाद। 'सोन चिरैया' के लिए चीयर्स।"
चौबे इससे पहले 'उड़ता पंजाब', 'डेढ़ इश्किया' और 'इश्किया' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 'सोन चिरैया' वर्ष 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी है और यह चंबल के डाकुओं के इर्द-गिर्द घूमती है। यह पहली बार है जब इस फिल्म के जरिए सुशांत और भूमि पेडनेकर एक साथ दिखाई देंगे। फिल्म रिलीज को लेकर अन्य जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!