मुंबई, 19 दिसम्बर (वीएनआई)। बॉलीवुड में सामाजिक दृष्टिकोण पर फिल्म बनाने वाले फिल्मकार मधुर भंडारकर ने बीते सोमवार को अपनी आगामी फिल्म 'इंदु सरकार' की शूटिंग शुरू कर दी है।
मधुर ने इस फिल्म का एक टीजर पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें एक महिला के हाथ को जंजीर से बांधा हुआ दिखाया गया है और इसके साथ ही इसमें इंडिया गेट और संसद को भी दर्शाया गया है। बोल्लीवुए में 'फैशन', 'पेज-3' और 'हिरोइन' जैसी फिल्म के लिए लोकप्रिय भंडारकर ने फिल्म के टीजर पोस्टर को ट्विटर पर साझा किया। इसे साझा कर अपने संदेश में भंडारकर ने लिखा, "यह है 'इंदु सरकार' का टीजर पोस्टर। शूटिंग आज से शुरू हो गई है। आपके साथ और दुआओं की जरूरत है।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म देश में 1975 से 1977 तक लगे आपातकाल की कहानी है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपाकाल लागू किया गया था। फिल्म की कास्ट और कहानी से संबंधित जानकारी को गुप्त रखा गया है। वहीं फिल्मकार सुभाष घई ने फिल्म के टीजर पोस्टर और निर्देशक की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, "इतने शानदार पोस्टर के लिए शुक्रिया भंडारकर। एक अच्छी फिल्म के आने का इंतजार है।