नई दिल्ली, 12 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की दशा को बयान करती हिंदी फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू की एक कविता वीडियो के रूप में बहुत वायरल हो रही है।
तापसी ने इस कविता का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर प्रवासी मजदूरों का दर्द बताया है। कविता का शीर्षक है, 'प्रवासी'। वहीं तापसी ने कैप्शन में लिखा है, 'हमारे दिल से, आपके दिल तक, उन हजारों दिलों के लिए जो शायद हम सब ने तोड़े हैं।
गौरतलब है जब लॉकडाउन लगाया गया, तो आर्थिक गतिविधियां थम गईं। प्रमुख शहरों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने अपने-अपने गृह राज्य जाना शुरू कर दिया। कोई परिवहन सुविधा नहीं मिलने के कारण अधिकतर प्रवासी पैदल ही घरों को निकल पड़े। जिनमे कई की लोगो की रास्ते में सड़क हादसे से मौत तक हो गई। वहीं अब मजदूरों की उसी दशा पर बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक कविता शेयर की है। सोशल मीडिया पर शेयर हुए इस वीडियो से हर कोई भावुक हो रहा है। वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है।
वीडियो साभार : यूट्यूब
No comments found. Be a first comment here!