नई दिल्ली, 09 जनवरी, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि वह सीएए को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई तब करेंगे जब इस कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन खत्म होगा।
गौरतलब है मुख्य न्यायाधीश का बयान ऐसे समय आया है जब नागरिकता संशोधन एक्ट को संवैधानिक करार देने के लिए एडवोकेट विनीत धांडा ने याचिका दायर करके सुनवाई की अपील की है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि काफी हिंसा हो रही है। इस बेंच मे जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत भी शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!