नई दिल्ली, 1 नवम्बर, (सुनील जैन/वीएनआई) एस॰डी॰ बर्मन के नाम से विख्यात सचिन देव वर्मन हिन्दी और बांग्ला फिल्मों के विख्यात संगीतकार और गायक थे। उन्होंने अस्सी से भी ज़्यादा फ़िल्मों में संगीत दिया था। उनकी प्रमुख फिल्मों में मिली, अभिमान, ज्वैल थीफ़, गाइड, प्यासा, बंदनी, सुजाता, टैक्सी ड्राइवर जैसी अनेक इतिहास बनाने वाली फिल्में शामिल हैं।
एसडी बर्मन न सिर्फ़ बेहतरीन संगीतकार थे बल्कि लोक धुनों को सजाने की कला में भी माहिर थे। सचिन दा खुद में एक संगीत की संस्था थे, इस का सबूत था उन के सहायक रह चुके जयदेव, एन दत्ता व् उनके सुपुत्र आर डी बर्मन भी उन के साथ रह कर जाने माने संगीतकार बन गए! आज उनकी पुन्य तिथि पर संगीत प्रेमी उन्हें नम आँखों से याद कर रहें हैँ !
No comments found. Be a first comment here!