अपने जीवन काल मे ही अपने प्रंशसको के लिये किवदंती बन जाने वाले सुपरस्‍टार रजनीकांत का आज 66वां जन्‍मदिन

By Shobhna Jain | Posted on 12th Dec 2016 | मनोरंजन
altimg
नई दिल्ली,१२ दिसंबर (वी एन आई) फिल्म मे अपनी शानदार एंट्री, अनोखे अंदाज और शानदार अभिनय से अपने जीवन काल मे ही अपने प्रंशसको के लिये किवदंती बन जाने वाले सुपरस्‍टार रजनीकांत का आज 66वां जन्‍मदिन है. एक बढई और मामूली बस कंडक्टर से भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाला सुपरस्टार बन जाने वाले रजनी कांत का जीवन एक सपने के सच होने की कहानी है.रजनीकांत के फैंस की दीवानगी ऐसी है कि वो उन्‍हें भगवान की तरह पूजते हैं. आलम् यह है कि अक्सर फिल्म अभिनेता जहा अपनी इमेज मे कैद रहते है वही रजनीकांत एक ऐसे अभिनेता है जो गंजे होने के बावजूद बिना विग के जनता के सामने एक सामान्य से लगने वाले इंसान के रूप मे बड़े स्वाभाविक तरीके से नजर आते है. रजनीकांत भले की सिनेमा के सुपरस्टार हैं इसके बावजूद वे जमीन से जुडे हैं. आज ही के दिन 1950 को बेंगलुरु में जन्मे रजनी कांत के बचपन का नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था. वह एक ऐसे अभिनेता थे जिनमें शुरुआत से लेकर शोहरत की बुलंदियां छूने तक विनम्रता दिखती है. उनका जन्‍मदिन भी उनके फैंस के लिए बेहद खास है. लेकिन इस बार रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों से उनका जन्‍मदिन न मनाने की गुजारिश की है. तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जे. जय‍ललिता के निधन से गमगीन रजनीकांत ने अपना जन्‍मदिन नहीं मनाने को फैसला किया है.बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सुपरस्टार रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर और अधिक कीर्ति, खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामना दी। बिग बी अमिताब बच्चन ने भी आज ट्वीट कर कहा, "आज 12 दिसंबर को रजनीकांत का जन्मदिन है और हम उन्हें और अधिक कीर्ति, खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हैं।"रजनीकांत और अमिताभ बच्चन सालों से अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने 'हम', 'गिरफ्तार' और 'अंधा कानून' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। दरसल रजनी कांत एक बेहद सधारण परिवार मे जन्मे रजनीकांत के पिता रामोजी राव एक हवलदार थे. अचानक मां की मौत के बाद चार भाई-बहनों में सबसे छोटे रजनीकांत को घर की माली हालात ठीक करने के लिए कुली का काम करना पडा. रजनीकांत को अभिनय में बेहद दिलचस्‍पी थी इसलिए उन्‍होंने वर्ष 1973 में मद्रास फिल्‍म संस्‍थान में दाखिला लिया और अभिनय में डिप्‍लोमा हासिल किया. नाटक मंचन के दौरान उनकी मुलाकात फिल्‍म निर्देशक के. बालाचंदर से हुई थी जिन्‍होने उनके समक्ष तमिल फिल्‍म में अभिनय करने का प्रस्‍ताव रखा था. रजनीकांत ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत के. बालाचंदर की फिल्‍म 'अपूर्वा रागंगाल' (1975) से की थी. इस फिल्‍म में उन्‍होंने विलेन का किरदार निभाया था. यह भूमिका तो छोटी सी थी लेकिन इस फिल्‍म ने उनके आगे बढने का रास्‍ता साफ कर दिया. 'अपूर्वा रागंगाल' को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला था. तेलुगू फिल्म 'छिलाकाम्मा चेप्पिनडी' (1975) में उन्हें मुख्य अभिनेता की भूमिका मिली. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कुछ सालों में ही रजनीकांत तमिल सिनेमा के महान सितारे बन गए और तब से सिनेमा जगत में एक प्रतिमान बने हुए हैं. दर्शक उनकी फिल्‍मों को बेहद पसंद करते हैं. रजनीकांत ने बॉलीवुड में कई फिल्‍में की जिनमें 'मेरी अदालत', 'जान जॉनी जनार्दन', 'भगवान दादा', 'दोस्ती दुश्मनी', 'इंसाफ कौन करेगा', 'असली नकली', 'हम', 'खून का कर्ज', 'क्रांतिकारी', 'अंधा कानून', 'चालबाज', 'इंसानियत का देवता' जैसी फिल्‍में शामिल है. वर्ष 2000 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. वर्ष 2014 में रजनीकांत छह तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड्स से नवाजे गए, जिनमें से चार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और दो स्पेशल अवार्ड्स फॉर बेस्ट एक्टर के लिए मिले. रजनीकांत हाल ही में फिल्‍म 'कबाली' में नजर आये थे. उनका जादू एकबार फिर फैंस के सर चढ़कर बोला. जगह-जगह उनके बैनर और पोस्‍टर्स लगाये गये थे. 10. वे जल्‍द ही आगामी फिल्‍म '2.0' में नजर आनेवाले हैं. यह फिल्‍म वर्ष 2010 में आई षणमुगम शंकर निर्देशित फिल्‍म 'इंथिरन' का सीक्वल है. यह कहा जा रहा है कि रजनीकांत इस फिल्‍म में ट्रिपल रोल में नजर आ सकते हैं. शंकर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्‍म में वैज्ञानक और रोबोट के किरदार में होंगे. फिल्‍म में अक्षय कुमार निगेटिव किरदार में होंगे.बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सुपरस्टार रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर और अधिक कीर्ति, खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामना दी।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india