नई दिल्ली 21 फरवरी (सुनील कुमार/वीएनआई) अभिनेता ओम प्रकाश का जन्म: 19 दिसंबर, 1919 को जम्मू में हुआ व् मृत्यु: 21 फ़रवरी, 1998 मुम्बई में हुई ! वे हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता थे। ओमप्रकाश ने लगभग 350 फ़िल्मों में काम किया। उनकी प्रमुख फ़िल्मों में 'पड़ोसन', 'जूली', 'दस लाख', 'चुपके-चुपके', 'बैराग', 'शराबी', 'नमक हलाल', 'प्यार किए जा', 'खानदान', 'चौकीदार', 'लावारिस', 'आंधी', 'लोफर', 'ज़ंजीर' आदि शामिल हैं। उनकी अंतिम फ़िल्म 'नौकर बीवी का' थी। फिल्म 'नमक हलाल' का दद्दू और 'शराबी' का मुंशीलाल बनकर ओमप्रकाश ने प्रत्येक भारतीय के दिल में जगह बनाई।
No comments found. Be a first comment here!