मुंबई/नई दिल्ली,१८ अ्क्टूबर (वीएनआई) सदाबहार अभिनेत्री रेखा के अनुसार सुंदरता की देवी ऐश्वर्या राय इतनी खूबसूरत उनकी वजह से है !रेखा के अनुसार'ऐश जब पैदा होने वाली थीं, तो उनकी मां लगातार मेरी फोटो देखती रहती थीं और देखिए नतीजा सामने है.'एक समारोह में कल रात ऐश्वर्या राय को जब रेखा 'मोस्ट गलैमरस फीमले स्टार ' का अवार्ड दे रही थी तो रेखा ने दर्शको की तालियों और ठहाको के बीच हालांकि यह बात मजाक करते हुए कही.. वैसे भी रेखा और ऐश्वर्या इससे पहले भी एक -दूसरे की तारीफ कर चुकी हैं. दोनों अभिनेत्रियां अकसर अवार्ड समारोह में साथ दिख जाती है.
अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बाद लंबे समय से फिल्मी पर्दे से गायब रहने के बाद ऐश्वर्या इस साल ' सरबजीत' फिल्म से बॉलीवुड में वापसी की हैं. हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल ' रिलीज होने वाली है.
'हम दिल दे चुके', 'देवदास, 'ताल' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं ऐश्वर्या राय की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है. अपनी आने वाली फिल्म' ऐ दिल है मुश्किल में' ऐश्वर्या रणबीर कपूर के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे.वी एन आई