चेन्नई, 23 मई । अभिनेता व फिल्म निर्माता कमल हासन ने मंगलवार को खुलासा किया कि उन्होंने आगामी त्रिकोणीय जासूसी पर आधारित फिल्म 'विश्वरूपम 2' का अंतिम गीत रिकॉर्ड किया। यह वर्ष 2013 की फिल्म 'विश्वरूपम' का सीक्वल है।
हासन ने ट्विटर पर कहा, "'विश्वरूपम 2' का अंतिम गीत रिकॉर्ड किया। प्रसून जोशी के हिंदी बोल और तमिल में मेरे। तेलुगू में भी जल्द रिकॉर्ड होगा।"
इससे पहले हासन ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से 'विश्वरूपम 2' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं।
इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर कहा, "सभी 'विश्वरूपम 2' के लिए उत्साहित हैं। मैं मार्ग स्पष्ट करने के लिए इसमें व्यक्तिगत तौर पर शामिल हो रहा हूं।"
फिल्म में कमल हासन एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं और इसमें राहुल बोस, पूजा कुमार और एंड्रिया जेरेमियाह जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।
फिल्म का संगीत घिबरण ने दिया है। इसके तमिल और तेलुगू संस्करण की शूटिंग साथ ही हुई। यह तेलुगू में डब हुई।--आईएएनएस