शीला रमानी (2 मार्च 1932 – 15 जुलाई 2015 ), जिनको शीला केवलरमानी के नाम से भी जाना जाता है, हिन्दी फ़िल्मों की अभिनेत्री थी। उनको हिन्दी फ़िल्मों में लाने का श्रेय चेतन आनन्द को जाता है। वो टैक्सी ड्राइवर, नौकरी फ़िल्म में अपनी भूमिका से प्रसिद्ध हुयीं। उनका जन्म सिन्ध हुआ और उस प्रान्त से हिन्दी सिनेमा में आने वाली कुछ गिने-चुने कलाकारों में से एक थीं।1950 के दशक में उनको कुछ रोचक फ़िल्में मिलीं। 1960 में बनी पहली सिन्धी फ़िल्म अबना में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई और इस फ़िल्म में उनकी छोटी बहन का रोल साधना ने निभाया था।
उनको 50 के दशक की शुरुआत में मिस शिमला का ख़िताब मिला। उनको ज़्यादातर ऊँचे घरानों की नई पीढ़ी की लड़की के ही रोल मिला करते थे। अपने मामा (शेख़ लतीफ़) के कहने पर उन्होंने 1956 में एक पाकिस्तानी फ़िल्म अनोखी में प्रमुख किरदार अदा किया। उन्होंने कुछ बी-ग्रेड फ़िल्मों, जैसे जंगल किंग (1959 ) और द रिटर्न ऑफ़ सुपरमैन (1960 ), में भी छोटी भूमिकाएँ निभाईं।बाद में उन्होंने महू के रहने वाले एक पारसी जाल कावस्जी से विवाह रचाया और मुंबई, न्यूयॉर्क, कोलम्बो तथा ऑस्ट्रेलिया में रहीं।
15 जुलाई 2015 को महू में निधन हो गया