मुंबई, 17 मई (वीएनआई)| देश के शेयर बाजारों में आज तेजी रही और यह नई ऊंचाइयों पर बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 76.17 अंकों की तेजी के साथ 30,658.77 पर और निफ्टी 13.50 अंकों की तेजी के साथ 9,525.75 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 33.93 अंकों की बढ़त के साथ 30,616.53 पर खुला। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,692.45 के ऊपरी और 30,519.14 निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.35 अंकों की तेजी के साथ 9,517.60 पर खुला। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,532.60 के ऊपरी और 9,486.10 निचले स्तर को छुआ।