लखनऊ25 नवंबर( वीएनआई) : रविवार को अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि (Ram Temple Issue) पर राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) की धर्म संसद (Dharma sansad 2018) यानी संतों का सम्मेलन होने जा रहा है. शिवसेना के कार्यकर्ता भी अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर इकट्ठा हैं. लेकिन उससे पहले शनिवार को ही उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार ने मंदिरों के इस शहर में बनाए जाने वाली राम की विशाल प्रतिमा के विवरण की घोषणा की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में ही इस प्रस्ताव की घोषणा की थी कि लेकिन यह पहली बार है जब राज्य सरकार ने विवरण साझा किए हैं जिसमें प्रतिमा की 221 मीटर की ऊंचाई भी शामिल है. आपको बता दें कि यह गुजरात में बनी सरदार पटेल की मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ज्यादा ऊंचाई है
No comments found. Be a first comment here!