लॉस एंजेलिस, 7 मई ऑस्कर विजेता अभिनेत्री डायने कीटन को अगले महीने अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट (एएफआई) लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
बीते अक्टूबर में ऐलान किया गया था कि कीटन इस सम्मान को हासिल करने वाली 45वीं शख्स होंगी।
वेबसाइट 'वेरायटी डॉट कॉम' के मुताबिक, एएफआई ने शुक्रवार को पुष्टि करते हुए कहा कि कीटन आठ जून को गाला कार्यक्रम में इस पुरस्कार को स्वीकार करेंगी।
एएफआई बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के अध्यक्ष हॉवर्ड स्ट्रिंगर ने कीटन के नाम का ऐलान करते हुए कहा, "डायना कीटन अमेरिकी फिल्म जगत की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली अभिनेत्री रही हैं।"
इस पुरस्कारों से अब तक 45 कलाकारों को सम्मानित किया जा चुका है जिसमें सिर्फ नौ महिलाएं हैं, जो बेट्टी डेविस, लिलियन गिश, बारबरा स्टानविक, एलिजाबेथ टेलर, बारबरा स्ट्रेसैंड, मेरिल स्ट्रीप, शेरली मैकलेन, जेन फोन्डा और कीटन हैं।--आईएएनएस