मुंबई, 4 मई ग्रैमी पुरस्कार विजेता कनाडाई गायक जस्टिन बीबर की भारत में पहली गायन प्रस्तुति होने जा रही है, जिसे सुविधा वंचित 100 बच्चे मुफ्त में देखेंगे।
व्हाइट फॉक्स इंडिया द्वारा आयोजित जस्टिन बीबर पर्पस वर्ल्ड टूर कार्यक्रम को लेकर गरीब बच्चों के लिए एक विशेष दर्शक दीर्घा बनाई जाएगी। यह दर्शक दीर्घा उन गरीब बच्चों के लिए होगी, जिनके पास इस कार्यक्रम का टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं।
इस दर्शक दीर्घा में 100 के आसपास बच्चे जगह पाने सकेंगे। उन्हें कार्यक्रम देखने की सुविधा के अलावा फल और जूस दिए जाएंगे। यह बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम यहां 10 मई को होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम का सबसे महंगा टिकट 75,000 रुपये का है। ऐसा एक टिकट एक टैक्सी चालक के बेटे को भेंट किया गया है, क्योंकि वह बीबर का बहुत बड़ा प्रशंसक माना जाता है।
बीबर सामाजिक कार्यो में भी भागीदारी करते हैं। उन्होंने स्कूल की इमारतें बनवाने के अलावा लेकेमिया, मेनिन्जाइटिस और डाउन सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों की मदद की है।--आईएएनएस