लॉस एंजेलिस 16 दिसंबर (वीएनआई) अमरीका के लॉस एंजेलिस में सुरक्षा कारणों से पब्लिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सभी पब्लिक स्कूल मंगलवार को 'इलेक्ट्रॉनिक थ्रेट' यानी ईमेल, एसएमएस जैसे माध्यमों से मिली धमकी के कारण बंद कर दिये गये हैं
इस ऐलान का असर एक हजा़र से अधिक स्कूलों पर होगा और सात लाख से अधिक छात्र प्रभावित होंगे.
पुलिस का कहना था कि सभी स्कूलों की तलाशी होगी. ये धमकी सैन बर्नार्डिनो के हमले के तक़रीबन दो हफ़्ते बाद आई है.
गौरतलब है कि बर्नार्दिनो के हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले को कट्टरपंथी माने जाने वाले एक मुस्लिम दंपत्ति ने अंजाम दिया था.