नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने दिल्ली की कमान संभाल ली है।
गृह मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में तय वक्त पर सभी फैसले लागू हो रहे हैं। साथ ही कोविड-19 संबंधित टास्क के लिए जिला स्तरीय टीमें भी गठित की गई हैं। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और क्लस्टर जोन को दोबारा से तय करने का काम 26 जून तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा डोर टू डोर हेल्थ सर्वे को भी 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के अनुसार सेरोलॉजिकल सर्वे पर भी बैठक में चर्चा की गई। जिसे एनसीडीसी और दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से करेगी। ये सर्वेक्षण 27 जून से शुरू किया जाएगा, जिसके लिए टीमों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके तहत लोगों के खून का सैंपल लिया जाएगा, उसके बाद ये पता लगाया जाएगा कि उनमें कोरोना की एंटीबॉडी तो नहीं है।
गौरतलब है गृहमंत्री अमित शाह ने इस संबंध में 21 जून को दिल्ली के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, एम्स डायरेक्टर और आईसीएमआर निदेशक के साथ बैठक की थी। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए थे। इन फैसलों की समीक्षा के लिए बीते गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
No comments found. Be a first comment here!