नई दिल्ली, 31 जुलाई, (वीएनआई) महिला हॉकी विश्व कप के टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत को आज होने वाले मुक़ाबले में इटली को हर हाल में हराना होगा। यह मैच जीतने पर ही भारत को अंतिम-8 में प्रवेश मिलेगा। ऐसे में भारत के लिए यह मैच 'करो या मरो' की चुनौती वाला है।
गौरतलब है कि पूल-बी में शामिल भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था, वहीं आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। अमेरिका के खिलाफ भारत ने मैच ड्रा करा दिया जिसके चलते उसे प्लेऑफ में जगह मिली। वहीं पूल मैच में इटली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इटली ने चीन के खिलाफ 3-0 से, दक्षिण कोरिया के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स के खिलाफ इटली को 1-12 से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय कप्तान रानी रामपाल का कहना है कि 'हमें स्वयं पर ध्यान देने, अपनी क्षमता को बढ़ाने और इटली के खिलाफ अपने सकारात्मक खेल को दर्शाने की जरूरत है। इसमें कोई शक नहीं है कि यह प्लेऑफ मैच हमारे लिए करो या मरो का मुकाबला है। अगर हमें क्वॉर्टर फाइनल में कदम रखना है, तो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
No comments found. Be a first comment here!