कोलंबो, 25 अगस्त (वीएनआई)| भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के बाकी के बचे तीन मैचों के लिए श्रीलंका ने टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल और लाहिरू थिरिमाने को टीम में वापस बुलाया है।
इन दोनों खिलाड़ियों को दानुष्का गुणाथिलका और कप्तान उपुल थरंगा के कवर के तौर पर टीम में बुलाया गया है। गुणाथिलका को दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी जबकि थरंगा धीमी ओवर गति के कारण प्रतिबंधित हो सकते हैं। क्रिकइंफो ने श्रीलंका क्रिकेट के मैनेजर असंका गुरुसिंहा के हवाले से लिखा है, हमें धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है, लेकिन हमें यह नहीं पता कि थरंगा को कितने मैच के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) आज (शुक्रवार को) हमें इस बारे में जानकारी देगी। अगर थरंगा पर प्रतिबंध लगता है तो यह तीन महीनों के भीतर दूसरी बार होगा जब उन पर प्रतिंबध लगेगा। इससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में भी दो मैचों के लिए उन पर प्रतिबंध लगा था।
गुणाथिलका के बारे में गुरसिंहा ने कहा, गुणाथिलका को थोड़ा दर्द है। लेकिन, इस तरह की चोटों को लेकर हमारे फीजियो कहते हैं कि अगले 48 घंटे में क्या हो जाए किसी को नहीं पता। हमें थंरगा के प्रतिंबध को लेकर कुछ जानकारी नहीं है, इसलिए हमने दो खिलाड़ियों को टीम में बुलाया है। अगर थंरगा प्रतिबंधित होते हैं तो श्रीलंका को नए कप्तान के नाम का ऐलान करना होगा। ऐसे में टेस्ट कप्तान चंडीमल और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के रूप में उसके पास कप्तानी के दो विकल्प हैं। गुरुसिंहा ने कहा, "मुख्य चयनकर्ता सनथ जयासूर्या कैंडी में हैं। हम बैठक करेंगे और थरंगा के भी विचार जानेंगे। अभी तक हमने किसी को नहीं चुना है, लेकिन हमारे पास विकल्प हैं। हमारे पास लसिथ हैं जो टी-20 में टीम की कप्तानी कर चुके हैं।"
No comments found. Be a first comment here!