नई दिल्ली, 11 जुलाई (जे सुनील,वीएनआई) बड़े बजट की फिल्मो के बीच छोटे बजट की कॉमेडी \'गुड्डू रंगीला\' दर्शको को भा रही है. गत तीन जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले सप्ताहांत में करीब नौ करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म में अभिनेता अरशद वारसी, अमित साध, अदिति राव हैदरी और रोणित रॉय की मुख्य भूमिका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सप्ताह इस ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 8.77 करोड़ रुपये की कमाई की है।\'गुड्डू रंगीला\' दो छुटभैये अपराधी की कहानी है, जो एक ऑर्केस्ट्रा चलाते हैं
\'गुड्डू रंगीला\' 15 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है, इसने संगीत और टीवी पर इसके प्रचार से 9.5 करोड़ रुपये कमाए हैं।
फिल्म का निर्माण \'मंगल मूर्ति फिल्म्स\' के बैनर तले हुआ है, जिसकी मार्केटिंग और वितरण की जिम्मेदारी \'फॉक्स स्टार स्टूडियोज\' को दी गई। वी एन आई