नोएडा, 09 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ नोएडा स्थित सेक्टर-81 में सैमसंग कंपनी की यूनिट का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम शाम करीब 5 बजे होने वाला है।
गौरतलब है सैमसंग कंपनी नोएडा में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का विस्तार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने 4915 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है। इस यूनिट के शुरू होने के बाद सैमसंग इंडिया में हर रोज करीब 7 लाख मोबाइल हैंडसेट्स का उत्पादन करने वाली कंपनी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी इस कंपनी की यूनिट का उद्घाटन कर विश्व स्तर पर नोएडा की इमेज बनाने की कोशिश करेंगे। इससे दुनिया के बड़े इन्वेस्टर्स का यूपी में इन्वेस्टमेंट करने के लिए भरोसा बढ़ेगा। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने नोएडा पहुंचे। उन्होंने सैमसंग यूनिट में ही जिले के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!