नई दिल्ली, 08 जुलाई (जे सुनील, वीएनआई) सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी दौसा के निकट जयपुर-आगरा हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा है के इस हादसे मे मारी गई बच्ची के पिता ने अगर ट्रैफिक नियमों का पालन किया होता तो उस मासूम की जान बच जाती.\'
इस हादसे के लगभग एक सप्ताह बीद हेमा मालिनी ने आज ट्विटर पर लिखा,\' मैं असहाय थी और सदमे में थी. उस दौरान मीडिया ने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की.
हेमा ने लिखा,\' मैं बेहद आहत हूं कि एक मासूम को बिना गलती के अपनी जान गंवानी पड़ी. अगर उसके पिता ने ट्रैफिक नियमों का पालन किया होता तो उस मासूम की जान बच जाती.\' दौसा के निकट जयपुर-आगरा हाईवे पर हेमा मालिनी की कार गत दो जून को एक ऑल्टो कार से टकरा गई थी. ऑल्टों में बैठे चार लोग घायल हो गये थे और एक मासूम बच्ची की जान भी चली गई थी. वहीं हेमा के नाक के ऊपर और दोनों भौंह के बीच चोट आई थी. अगले रोज हेमा मालिने एक चार्टर विमान से मुबंई चली गई थे जहा उनका घर भी है और उनका आगे का इलाज हो रहा है, इस बच्ची के चारो परिजन अब भी जयपुर के अस्पताल मे भर्ती है.
Hema Malini ✔@dreamgirlhema
My heart goes out to the child who unnecessarily lost her life and the family members who have been injured in the accident. Contd
7:53 AM - 8 Jul 2015
(Contd) How I wish the girl\'s father had followed the traffic rules - thn this accident could have been averted & the lil one\'s life safe!